Mandi: पंडोह बाजार में आग का तांडव, जनरल स्टोर जलकर खाक, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 12:49 PM (IST)

पंडोह (देशराज): पंडोह बाजार में मंगलवार देर रात नीलम जनरल स्टोर में अचानक लगी भीषण आग से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है। घटना मंगलवार देर रात लगभग 12 बजे की है। दुकान के मालिक खंडेश्वर ने बताया कि उन्हें पंडोह पुलिस चौकी से फोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शटर खोला तो पूरी दुकान आग की विकराल लपटों की चपेट में थी।

सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा 7 से 8 लाख रुपए का सारा सामान पूरी तरह से नष्ट हो चुका था। पंडोह चौकी में तैनात एएसआई दीपक कुमार ने बताया कि रात की गश्त के दौरान उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को सूचित किया। उन्होंने बताया कि आग लगने का असली कारण जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News