Mandi: फोरलेन पार कर रहे युवक को टक्कर मारकर वाहन चालक फरार
punjabkesari.in Friday, Oct 24, 2025 - 04:50 PM (IST)
सुदरनगर (सोढी): हराबाग में सड़क पार कर रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जबकि घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। थाना में दर्ज प्राथमिकी में राहुल पुत्र शिव कुमार शर्मा निवासी गांव लखनपुर जिला बिलासपुर ने बताया है कि वह शाम करीब 6 बजे सामान की डिलीवरी करने के बाद अपने हराबाग स्टोर पर पहुंचा था।
जब वह फोरलेन पार कर दूसरी तरफ जा रहा था तो किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि हादसे को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जांचा जा रहा है।

