सुंदरनगर में भी देवता के नाम पर डरा रही नशेड़ी युवाओं की टोली (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2019 - 02:24 PM (IST)

सुंदरनगर(पुरुषोत्तम): सुंदरनगर में भी देवता के नाम पर कुछ नशेड़ी लोगों को डरा रहे हैं। नगर परिषद के वार्ड से इस तरह का एक और मामला सामने आया है। जिसमें कुछ नशेड़ी किस्म के युवकों की टोली द्वारा धर्म की आड़ में अपने हित साधने के लिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें देवता व देवी का डर दिखा कर बकरे की बलि मांगी जाती है या बदले में फिर उनसे पैसे ऐंठे जाते है। पैसा न देने पर लोगों को देवता का डर दिखाया जाता है। इस बारे पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए पीड़ित तनुज शर्मा निवासी बनायक ने बताया कि पिछले लंबे से यह धंधा कुछ युवकों द्वारा चलाया जा रहा है।
PunjabKesari

थाना सुंदरनगर में आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत पहले से दर्ज है। तनुज ने बताया कि यह लोग रियासत कालीन मंदिर के पुजारी व प्रबंधक के तौर पर तैनात हैं और उसको कब्जाने की कोशिश में है। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस महानिदेशक शिमला को शिकायत कर सुरक्षा व कार्रवाही की मांग कर चुके हैं लेकिन इस संदर्भ में कोई कार्रवाही अभी तक अमल में नहीं लाई गई है। इस बारे डी.एस.पी. गुरबचन सिंह का कहना है कि इस संबंध में पहले भी शिकायत आई थी। एक और शिकायत आई है मामले कि छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News