सुंदरनगर में कुत्तों का आतंक, एक दर्जन लोगों को काटा

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 11:32 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : इन दिनों सुंदरनगर शहर में कुत्तों के आतंक से जनता में खौफ का माहौल है। नगर परिषद सुंदरनगर के तहत आने वाले विभिन्न वार्ड सहित बीबीएमबी कॉलोनी पागल कुत्तों की वजह से लोग परेशान है बीबीएमबी कॉलोनी में पागल कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को शिकार बना डाला। इसमें कुत्ते को मारने दौड़ा एक व्यक्ति भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसी बीच कुते से काटने से घायल लोग जब नागरिकचिकित्सालय पहुंचे तो वहां पर ना तो रेबीज का इंजेक्शन था ना ही दवा। जिस पर घायल को 108 की सहायता से नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया। लेकिन वहां भी कोई उपचार नहीं हो पाया। जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी है।
PunjabKesari

इससे पूर्व भी बीबीएमबी कॉलोनी में एक पागल कुत्ते ने लोगो पर हमला कर अनेक लोगों को घायल कर दिया था व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी ने प्रशासन से मांग की है कि पागल कुते को ठिकाने लगाने का उचित इंतजाम किया जाए और रैबीज के इंजेक्शन व दवा भी उपलब्ध करवाई जाए। पागल कुत्ते के काटने के बाद प्रशासन के पास कुत्ते को मारने का कोई इन्तजाम ना होने पर लोगों ने देर शाम कुत्ते को स्वयं ही मौत के घाट उतार डाला। गौरतलब है कि पहले भी लोगों ने प्रशासन से मांग की थी कि पागल कुत्ते को दवा देकर मारा जाए या पकड़ा जाए लेकिन नगर परिषद का कहना था कि वह सिर्फ मृत कुते को उठा सकते है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News