Mandi: खड्ड पार कर रहे 20 वर्षीय युवक की ऐसे हुई मौत

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:47 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): देहवीं के निकट खड्ड पार कर रहे 20 वर्षीय युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार सुबह के समय पेश आई। युवक के बह जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे तलाश करने को अभियान छेड़ा और 108 एम्बुलैंस तथा बीएसएल परियोजना के दमकल विभाग को भी इस बारे सूचित किया। जब खड्ड में बहे युवक की तलाश आरंभ की गई तो उसे शाम के समय रतोग में खड्ड के मध्य फंसा देखा। बीएसएल परियोजना के दमकल कर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बीच खड्ड में फंसे युवक का रैस्क्यू किया लेकिन बाहर निकालने बाद उसे मृत पाया गया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना के दल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार रोहित कुमार (20) पुत्र मंगत राम निवासी गांव जंदरेहडू डाकघर बायला सोमवार सुबह देहवीं के निकट जड़ोल खड्ड को पार कर रहा था कि इसी दौरान वह खुद पर नियंत्रण न रख सका और बह गया। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बुआ के घर आया था जहां से वह खड्ड पार कर अपने घर लौट रहा था कि खड्ड उफान पर आ गई। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि शव का नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News