क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर सुमित सिंगला को मिला भारत हिमाचल रत्न अवार्ड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 05:35 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर व अमित सिंगला वैलफेयर सोसायटी के फाऊंडर प्रैजीडैंट सुमित सिंगला की समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह ने उन्हें भारत हिमाचल रत्न अवार्ड 2022 से पुरस्कृत किया है। मुख्य सचिव ने सिंगला की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि एक उद्योगपति द्वारा अपने कीमती समय से समय निकाल कर समाज की सेवा में जुट जाना और दूसरों को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित करना सराहनीय कार्य है।
कोविड काल में 6 रक्तदान शिविर लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
उल्लेखनीय है कि अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी ने कोविड महामारी के दौरान जब महामारी के डर से एक परिंदा भी पर नहीं मार रहा था, उस दौरान 6 रक्तदान शिविर लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया। क्योरटैक ग्रुप जोकि विश्वभर में गुणवत्ता मेडिसिन निर्माण कार्य में प्रसिद्ध है ने अपने बड़े भाई स्व. अमित सिंगला के नाम पर "अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी" का गठन किया और गत 16 वर्षों में बीबीएन क्षेत्र में 2 लाख से अधिक वृक्ष राेपित किए। सोसायटी द्वारा पर्यावरण के संरक्षण का यह कार्य बीबीएन एरिया के पार्कों, श्मशानघाट, स्कूलों, कॉलेजों व सरकारी कार्यालयों में करवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड महामारी के दौरान 6 रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया गया, जिससे पीजीआई व हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों में दाखिल कोविड मरीजों हेतु रक्त की आवश्यकताओं को पूरा किया। अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 21 रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान अमित सिंगला सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा आवश्यक दवाओं, सैनेटाइजर, लंगर के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जा चुका है।
युवा उद्योगपतियों से समाज सेवा में आगे आने की अपील
इस अवसर पर सुमित सिंगला ने हिमाचल प्रदेश के युवा उद्योगपतिओं से अपील की कि वह समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, गौ सेवा और बेरोजगार युवाओं को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षण देकर समाज और देश की सेवा में हिस्सा लें। सिंगला ने लोगों का आह्वान किया है कि आगामी 8 अप्रैल शुक्रवार को अमित सिंगला के जन्मदिवस पर क्योरटैक के प्रांगण में 22वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस अवसर पर प्रदेश के लोक संपर्क निर्देशक हरबंस ब्रसकॉन भी मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here