सुक्खू ने रूसा पर घेरी सरकार, बोले-भाजपा ने चुनावी वायदा नहीं किया पूरा

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 12:14 AM (IST)

शिमला: हिमाचल कांग्रेस ने रूसा के तहत सैमेस्टर सिस्टम खत्म किए जाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने प्रदेश के कालेजों में सैमेस्टर सिस्टम खत्म कर वाॢषक प्रणाली लागू की है, जो सभी के साथ धोखा है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर चुनावी वायदे से मुकरने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शुक्रवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने प्रदेश में रूसा खत्म करने का वायदा छात्रों से किया था लेकिन अब इस वायदे को पूरा करने से सरकार मुकर गई है।


सरकार ने रूसा मामले में लिया यू-टर्न
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपनी चुनावी दृष्टिपत्र में स्पष्ट उल्लेख किया था कि यदि भाजपा सत्ता में आती है तो रूसा को खत्म किया जाएगा लेकिन अब सरकार ने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है और अब इस मामले पर शिक्षा मंत्री ने भौगोलिक परिस्थितियों को देख बदलाव करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने रूसा को खत्म न कर सिर्फ  परीक्षाएं साल में एक बार करवाने का प्रावधान किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने बिना सोचे-समझे चुनावी दृष्टिपत्र जारी किया। इसी का परिणाम है कि अब चुनावी दृष्टिपत्र में किए वायदों से भाजपा सरकार पल्ला झाड़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपना चुनावी वायदा पूरा करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News