सुक्खू ने लिया विकास योजनाओं का जायजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:23 PM (IST)

नादौन : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोगों की समस्याएं सुनीं तथा उनके उचित समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने नादौन के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की तथा लोगों की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर करें। इस अवसर पर उन्होंने इलाके में निर्माणाधीन सिंचाई योजना की प्रगति रिपोर्ट भी देखी तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि  सिंचाई योजना के काम में तेजी लाएं तथा इसे समय पर पूरा करने के प्रयास करें ताकि लोगों को सिंचाई योजना का लाभ उचित समय पर मिल सके।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुक्खू ने कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्याएं प्रमुखता से निपटानी चाहिए तथा अधिकार क्षेत्र से बाहर की सामूहिक समस्याओं को संबंधित मंत्री या उच्चाधिकारियों के समक्ष रखना चाहिए।  सुक्खू ने कहा कि नादौन का विकास जारी रहेगा तथा इसके लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र की घोषणाओं को पूरा कर लिया गया है तथा काम जारी है। इस अवसर पर उनके साथ नादौन मंडल कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News