Mandi: अपनी जिम्मेदारी से पीछे भाग रही सुक्खू सरकार : जयराम

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 09:12 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सुक्खू सरकार अपनी नाकामी पर भाजपा और केंद्र सरकार को दोष देती है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से भागती है। जब देश में कांग्रेस नीति यूपीए की सरकार थी तो ग्रांट इन एड के तौर पर 10 साल में हिमाचल प्रदेश को 52,000 करोड़ रुपए मिले थे जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपए मिले हैं जो यूपीए सरकार के मुकाबले 271 प्रतिशत ज्यादा है। ये बातें सोमवार को मंडी में आयोजित केंद्रीय बजट 2025-26 पर विकसित का भारत रोड मैप प्रबुद्ध जनसंगोष्ठी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहीं।

उन्होंने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव जोकि टैंपल कमिश्नर भी हैं, द्वारा लिखा गया पत्र पब्लिक डोमेन में है जोकि पूरे देश के लोगों ने मीडिया के माध्यम से देखा है। जयराम ने कहा कि विधानसभा में भी मैंने पहले ही कहा था कि अब सरकार की नजर मंदिर के पैसों पर है तो उपमुख्यमंत्री ने सदन में खड़े होकर कहा था कि मंदिरों का पैसा कोई छू नहीं सकता। इसके बाद भी सरकार के विभागों को चलाने के लिए सरकार मंदिरों का पैसा मांग रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News