Watch Video : हिमाचल का एक ऐसा स्कूल, जिसका हर कोना पढ़ाता है पाठ

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 10:59 PM (IST)

नाहन (दलीप): शिक्षा को रुचिकर और आसान बनाने के मकसद से यहां शिक्षक ने जी तोड़ मेहनत कर स्कूल के हर हिस्से को कुछ इस तरह से बनाया है कि बच्चे खेल खेल में हर विषय की बारीकियों को सीख रहे हैं। जिन्हें सीखने के लिए बच्चों को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। हम बात कर रहे हैं राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंडई वाला की। आइए आपको हम इस स्कूल की खासियत के बारे में बताते हैं। जिला मुख्यालय नाहन से करीब 16 किलोमीटर दूर शिक्षा खंड सुरला के तहत आने वाला राजकीय माध्यमिक पाठशाला कंडई वाला को यहां के विज्ञान अध्यापक प्रदीप शर्मा ने कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि बच्चों के लिए स्कूल का हर कोना शिक्षा प्रदान कर रहा है। स्कूल के गेट से लेकर स्कूल की दीवारें, छत, फर्श और खिड़कियां बच्चों के ज्ञान वर्धन में सहायक सिद्ध हो रही हैं। यदि सीधे शब्दों में बात की जाए तो यहां पर बच्चों को प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जा रहा है जो बच्चों के लिए अविस्मरणीय है। इन सब के माध्यम से शिक्षक प्रदीप शर्मा बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं।

कमरे का दरवाजा बंद करते ही छत में नजर आता है तारामंडल

स्कूल में एक ऐसा कमरा है जिसमें सूर्य की रोशनी के बीच आसमान का पूरा नक्शा नजर आता है जिसमें तारामंडल, ग्रह और उनके नाम नजर आते हैं। वहीं दरवाजा बंद करते ही पूरा आसमान चांद तारों से में तब्दील हो जाता है। इससे तारा समूह आदि पहचानने में बच्चों को मदद मिलती है। यहां तक की स्कूल की खिड़कियों को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उससे भी बच्चों को ज्ञान मिल सके। स्कूल के फर्श में गणित के फार्मूलों के बारे में दर्शाया गया है। दीवारों पर कहीं वायुमंडल तो कहीं प्रयोगशाला पात्र, सौरमंडल, ज्यामितिकल आकृतियां आदि भी उकेरी गई है हर कोना यहां ज्ञान दे रहा है।

दूसरे स्कूलों के अध्यापकों को भी लेनी चाहिए प्रेरणा

कुल मिलाकर जिस लगन और शिद्दत से यहां विज्ञान अध्यापक ने बच्चों को प्रैक्टिकल तौर पर शिक्षा देने का प्रयास किया गया है उससे अन्य स्कूलों के अध्यापकों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News