अब पढ़ाई के साथ छात्र करेंगे कमाई, सरकार ने शुरू की यह योजना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 02:33 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने सैंचूरियन तकनीकी एवं प्रबंधन विश्वविद्यालय के साथ एन.सी.वी.टी. की क्राफ्ट्स ट्रेनिंग स्कीम फ्लैक्सी को राज्य में युवाओं के लिए लागू करने का फैसला लिया है। इस योजना को संकल्प शिक्षा समिति कालाअंब की सहभागिता से लागू किया जा रहा है। प्रदेश में इस योजना के शुरू करने का उद्देश्य छात्रों को सीखने के साथ-साथ कमाई करने के अवसर प्रदान करना है। प्रदेश में छात्र विभिन्न उद्योगों में कामकाज करते हुए आई.टी.आई. डिप्लोमा व्यावसायिक उपाधि, स्नातक उपाधि तथा पीएच.डी. तक की शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। 

राज्य परियोजना मूल्यांकन एवं नवीन प्रयास इकाई के राज्य परियोजना निदेशक शक्ति भूषण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार इस वर्ष 100 छात्राओं को जापान की कंपनी में प्रशिक्षण दिलवाएगी। इसको लेकर हाल ही में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के भिवाड़ी स्थित प्लॉट का दौरा किया। यहां अधिकारियों ने छात्रों के रहने और सुरक्षा संबंधी सभी पहलुओं का भी जायजा लिया। इन छात्राओं को कं पनी 9,200 रुपए प्रतिमाह वेतन देगी। इसके साथ ही ये छात्राएं प्रथम चरण में आई.टी.आई. की शिक्षा भी ग्रहण करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News