Strong Room पहुंची EVM की किलेबंदी, 18 दिसंबर तक रहेगी कड़ी निगरानी

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 05:19 PM (IST)

शिमला/चंबा (विनोद): हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों पर मतदान के बाद ईवीएम को स्ट्रांग रूम में पहुंचाने की जद्दोजहद तेज हो गई है। दूर दराज के इलाकों से ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज़िला मुख्यालय में लाया जा रहा है। ज़िला चंबा के जनजातीय विधानसभा क्षेत्र भरमौर के तहत आने वाले उपमंडल पांगी में वीरवार शाम को मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद शुक्रवार सुबह हैलीकॉप्टर के जरिए ज़िला मुख्यालय चंबा में पहुंचाया गया। इस मौके पर ज़िला निर्वाचन अधिकारी सुदेश महतो, आवासीय आयुक्त पांगी रोहित राठौर, पांगी के एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर चंबा हेलीपैड पर मौजूद रहे। अब इन ईवीएम को ज़िला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में जमा कर लिया गया है।


स्ट्रांग रूम के बाहर मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात 
राज्य के अलग-अलग जिलों में ईवीएम को सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जा रहा है। हालांकि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। वहीं निर्वाचव आयोग के आब्जर्वर की मौजूदगी में मशीनों को चैक किया गया और फिर इन्हें स्ट्रांग रूम में कैद कर दिया गया। अब अगले 38 दिनों तक यह मशीनें कड़ी सुरक्षा की निगरानी में रहेंगी। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। अबकी बार मतदान का नया आंकड़ा 74 फीसदी से अधिक रहा है, लेकिन फिर भी मतदाताओं की चुप्पी से स्थिति साफ नहीं है कि अगली सरकार किसकी बनेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News