बैंक गारंटी खत्म करने के विरोध में सड़कों पर उतरे रैजीडैंट doctor

punjabkesari.in Monday, Feb 11, 2019 - 02:15 PM (IST)

शिमला(राजीव) : प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आई.जी.एम.सी. में रैजीडैंट डाक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को दो घंटे बैंक गारंटी खत्म करने की मांग को लेकर इन्होंने स्ट्राइक शुरू की। जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं ओपीडी में किन्नौर, सोलन और करसोग से मरीज पहुंचे थे और सुबह के समय मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

डॉक्टर्स का कहना है कि गरीब परिवार से संबंध रखने वाले 5 लाख बैंक गारंटी भी नहीं दे सकते हैं, जो भी रेजिडेंट डॉक्टर मास्टर डिग्री या स्पेशेलिस्ट बनना चाहता है तो उसे 10 लाख बैंक गारंटी देनी होगी, लेकिन सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए 10 लाख रुपए देना संभव नहीं है। उनका कहना है कि सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि बैंक गारंटी खत्म कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक मंजूर नहीं हुई। वहीं, अन्य राज्यों की तर्ज पर रेजिडेंट डॉक्टरों के स्टाई फंड को बढ़ाने की भी मांग डॉक्टर्स कर रहे हैं। पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी 50 हजार स्टाई फंड की मांग की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पेन डाउन स्ट्राइक के बाद गुरुवार को प्रदेश के दूसरे रेजिडेंट डॉक्टर्स पूरी तरह से हड़ताल पर चल जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News