ऊपरी शिमला में बर्फबारी के बीच सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशु, लोगों ने दिया आश्रय

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 10:33 AM (IST)

शिमला, (अम्बादत): जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर बीते दो दिनों से निरंतर चल रहा है। ऐसे में तापमान माइनस डिग्री में चल रहा है। हाड कंपकंपाती ठंड में जहां लोग अपने आप को चारदीवारी के अंदर बैठे हैं, वहीं बेजुबान जानवर इस ठंड में सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर हैं।

ऐसा ही नजारा तहसील ठियोग के तहत दलोगघाटी की सड़कों पर देखने को मिला है, जहां पर कुछ बेसहारा पशु बर्फबारी के बीच कंपकंपाती ठंड में घूम रहे हैं। इन आवारा पशुओं को बर्फ के बीच न तो खाने को कुछ मिल पा रहा है और न हीं रहने के लिए कोई उचित जगह मिल पा रही है। 

दलोगघाटी से शोलवी की ओर जाने वाली सड़क पर जब स्थानीय लोगों ने इन आवारा पशुओं को देखा तो कुछ लोगों ने इनके रहने व खाने की व्यवस्था स्वयं ही कर दी। इसमें बाल कृष्ण शर्मा, धर्मप्रकाश शर्मा, राजू व प्यारे लाल शर्मा ने सड़क पर घूम रहे पशुओं को बालकृष्ण के घर में आसरा दिया। इन लोगों ने चार आवारा पशुओं को बालकृष्ण के घर तक पहुंचाया।

इन लोगों ने सभी लोगों से आग्रह किया कि यदि किसी के गांव में सड़कों पर आवारा पशु दिखे तो ऐसी बर्फबारी में उसे जरूर आसरा दें ताकि कंपकंपाती ठंड से उसे राहत मिल सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन पशुओं के लिए गौसदन के लिए भेजा जाए या फिर आसपास के गांव में कहीं इन पशुओं को बर्फबारी के बीच आश्रय दिया जाए, ताकि ठंड में इनको राहत मिल सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News