Himachal: बर्फबारी के चलते देश-दुनिया से कटा लाहौल-स्पीति, जानें राज्य में क्या है NH समेत सड़कों की स्थिति
punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2024 - 11:26 AM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती शाम से बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। वहीं जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बीती शाम से भारी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते जिला की सभी सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, ऐसे में जिला का संपर्क देश-दुनिया से पूरी तरह से कट चुका है। पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ और साऊथ पोर्टल पर 3 फुट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है। दारचा व जिस्पा में 7 से 8 इंच, केलांग में 5 इंच, उदयपुर व तिंदी में 8- 8 इंच, काजा में 3 से 4 इंच, सुमधो में 5 इंच, सिस्सू में 3 फुट व कोकसर में 12 इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं अटल टनल रोहतांग में बीती रात में बर्फीला तूफान भी चला। इससे क्षेत्र में ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ा है।
जिला शिमला में बारिश-बर्फबारी के चलते सुबह 9 बजे तक 23 मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं, जबकि राजधानी को जोड़ने वाले तीनों नैशनल हाईवे यातायात के लिए खुले हैं। शिमला-रामपुर एनएच नारकंडा के पास बंद था, जिसे रिस्टोर कर दिया गया है। शिमला-बिलासपुर और शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर यातायात सुचारु बना हुआ है।
जिला के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात का दौर बना हुआ है, जबकि राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। राजधानी के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। चौपाल उपमंडल की 7 सड़कें बंद हैं जबकि रोहड़ू उपमंडल की 5, जुब्बल उपमंडल की 5, कुमारसैन खंड की 5 और कुपवी ब्लॉक की एक सड़क बंद चल रही है। चौपाल, रोहड़ू और डोडराक्वार की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हो रहा है। कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है।
चम्बा जिला की पहाड़ियों पर भी हिमपात का दौर जारी है। जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी व इसके आसपास के इलाकों में अभी तक 3 से 4 इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं भरमौर, होली, उतराला और जम्मू कश्मीर से सटे साच पास में भी करीब 6 इंच तक बर्फबारी होने के समाचार मिले हैं। चम्बा जिला की प्रमुख सड़कों शाहपुर-चुवाड़ी-चम्बा वाया जोत, बनीखेत-डल्हौजी-खजियार वाया लक्कड़ मंडी, चम्बा-पांगी वाया साच सहित 11 सड़कों पर यातायात बंद है। डल्हौजी में बर्फबारी के चलते जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इसके अलावा चम्बा-भरमौर-पठानकोट एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। इसके अलावा जिला 69 ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े हुए हैं।
मंडी जिला की बात करें तो यहां बारिश का दौर जारी है जबकि पहाड़ियों पर हिमपात हो रहा है। जिला में करीब डेढ़ दर्जन सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं हैं, वहीं नैशनल हाईवे मंडी-पठानकोट व चंडीगढ़-मनाली पर यातायात सुचारू है।इसके अलावा कंगड़ा जिला में बारिश का दौर जारी है। यहां से होकर गुजरने वाले पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-154 पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो आज भी 7 जिलों चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राज्य सरकार ने लोकल लोगों सहित टूरिस्ट को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।