शिमला में बर्फ़बारी से निपटने के लिए क्यूआरटी का गठन: डीसी

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 10:00 AM (IST)

 

हिमाचल डेस्क। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शिमला शहर में बर्फ़बारी से निपटने के लिए गठित त्वरित प्रतिक्रिया दल के सदस्यों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि दल के सदस्यों की तैनाती होम गॉर्ड की तीसरी बटालियन से की गई है। यह दल शिमला शहर में बर्फ़बारी के दौरान आपदा से निपटने के लिए 28 फरवरी, 2024 तक तैनात रहेगा।

उन्होंने दल के सदस्यों से बर्फ़बारी के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा ताकि आमजन को इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने सदस्यों के साथ बर्फबारी से निपटने को लेकर विस्तृत चर्चा भी की।

उपायुक्त ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए सभी प्रकार के औजारों की अत्यंत आवश्यकता रहती है। दल को जल्द ही सभी औजार भी उपलब्ध किये जायेंगे। बता दे कि हाल ही में जिला शिमला में बर्फ़बारी से निपटने के लिए आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि शिमला शहर में बर्फ़बारी से निपटने लिए एक त्वरित प्रक्रिया दल का गठन किया जाए। जिसके फलस्वरूप त्वरित प्रतिक्रिया दल का गठन किया गया। दल के सभी सदस्यों ने उपायुक्त से भेंट की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा भी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News