Shimla: किन्नौर में 2 दिन बर्फबारी के बाद मौसम साफ, सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 04:26 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले दो दिन हुई बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हो गया, परंतु लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। मौसम साफ होते ही लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सड़क मार्गों, विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में जुट गए हैं परंतु अभी भी अधिकांश सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है जबकि रिकांगपिओ से रामपुर-शिमला की ओर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। बता दें जिला में हिमपात के चलते जिला के लगभग 90 सड़कों के अवरुद्ध होने के साथ-साथ अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत तथा पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। वहीं मौसम के साफ होते ही लोग अपने अपने घरों की छतों से बर्फ हटाने में जुट गए हैं।
PunjabKesari

पवारी से समधो तक एनएच-5 तथा पवारी से कल्पा तक एनएच-505 बहाल
वहीं कार्यकारी उपायुक्त डाॅ. शशांक गुप्ता ने बताया कि बर्फबारी से अवरुद्ध हुए मार्गों की बहाली के लोक निर्माण, एनएच विभाग तथा ग्रिफ द्वारा युद्धस्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है पवारी से समधो तक एनएच-5 को तथा पवारी से कल्पा तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग 505 को भी बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन स्थल छितकुल सड़क मार्ग की बहाली के लिए भी रक्षम से विभाग की दो मशीनों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा शीघ्र ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा तथा छितकुल में जो भी पर्यटक फंसे हैं मार्ग बहाल होते ही शीघ्र भेजा जाएगा। अन्य संपर्क सड़क मार्गों आसरंग, कुन्नु, चारंग, नेसंग तथा सापनी आदि की बहाली के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाधित हुई विद्युत आपूर्ति की बात करें तो रविवार सुबह तक 108 डीटीआर प्रभावित थी, जिसमें से केवल 65 डीटीआर शेष बची हैं। विद्युत विभाग के एक्सियन का कहना है कि आज शाम तक अधिकतर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी और यदि कुछ क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई तो सोमवार सुबह तक सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
PunjabKesari

प्रतिदिन दोपहर 3 से सुबह 10 बजे तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही 
कार्यकारी उपायुक्त डाॅ. शशांक गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में 2 दिन हुई भारी बर्फबारी के कारण डुबलिंग से चांगो और सांगला से छितकुल तक का रास्ता शाम 4 बजे के बाद फिसलन भरा हो जाता है। इससे न केवल सड़क संपर्क बाधित होता है बल्कि लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। इसलिए एहतियात के तौर पर तथा जानमाल की हानि की आशंका को देखते हुए अगले आदेश तक डुबलिंग से चांगो एनएच-5 और सांगला से छितकुल तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News