शातिरों ने विप्लव ठाकुर, देवेंद्र जग्गी, नीनू व हरभजन के घरों पर किया पथराव, शीशे तोड़े
punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2022 - 12:23 AM (IST)

धर्मशाला (सचिन): चुनावों के नतीजे आने के बाद रात को कुछ शातिरों ने डेढ़ से 2 बजे के बीच पूर्व सांसद विप्लव ठाकुर, नगर निगम धर्मशाला के पूर्व मेयर एवं पार्षद देवेंद्र जग्गी, पार्षद नीनू शर्मा और पूर्व जिला परिषद सदस्य हरभजन सिंह के घरों में पत्थर मार कर शीशे तोड़ दिए। यह बात देवेंद्र जग्गी ने शुक्रवार को धर्मशाला में आयोजित प्रैस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि शातिरों ने एक ही स्थान से पत्थर उठाए थे, जिनसे शीशे तोड़े गए हैं। जग्गी ने कहा कि यह किसी नेता की हरकत है। इस तरह का कारनामा चुनावों से कुछ समय पहले भी किया गया था।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग धर्मशाला के माहौल को खराब कर रहे हैं। जग्गी ने कहा कि इस बारे में पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया गया है और इस मामले में जल्द कार्रवाई करने के लिए एसपी कांगड़ा डाॅ. खुशहाल शर्मा से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि रात में जिन युवाओं ने पत्थर मारकर शीशे तोड़े हैं, उनमें से 2 की पहचान कर ली गई है। जल्द ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से अन्य युवाओं का भी पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सभी पार्षदों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर मौजूद मेयर ओंकार नैहरिया ने कहा कि इस तरह की घटनाएं धर्मशाला के माहौल को खराब कर रही हैं। उन्होंने एक राजनेता पर इस हरकत के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन इस तरह के काम नहीं करने चाहिए, जिससे किसी को हानि हो।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here