Mandi: B.Sc फाइनल में टाॅपर स्मृति ठाकुर ने ऊंचा किया क्षेत्र का नाम
punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 09:26 PM (IST)

मंडी (नीलम): सरदार विवि के बीएससी फाइनल के मैडीकल संकाय की टाॅपर स्मृति ठाकुर पी.एचडी करना चाहती है। स्मृति के पिता जीआर ठाकुर पीडब्ल्यूडी डिपार्टमैंट मंडी में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं। उनकी माता प्रोमिल कांता सीएचटी जीसीपीएस न्यू कालोनी मंडी में कार्यरत हैं। स्मृति का कहना है कि वह हायर एजुकेशन में पीएचडी करना चाहती है और हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना लक्ष्य है। उन्होंने अपनी उपलब्धी का श्रेय अपने माता-पिता व अपने कालेज के शिक्षकों को दिया है।