Sirmaur: पांवटा साहिब में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी की बाइक्स सहित UP के 3 शातिर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 09:32 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमाैर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने बाइक चाेर गिराेह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 2 बाइक्स सहित उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मोमिन खान निवासी भगवानपुर ने पुलिस थाना माजरा में अपनी बाइक के चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर तुरंत मामले की जांच शुरू की। 24 घंटे के भीतर पुलिस न केवल मोमिन की बाइक को बरामद किया बल्कि एक अन्य चोरी बाइक को भी रिकवर किया है।

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल ऋतिक निवासी सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, सादान निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश और रोहित कुमार निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह त्वरित कार्रवाई एएसआई आशीष कुमार, कांस्टेबल संजेश कुमार, चमन लाल, राहुल व प्रेम शर्मा की टीम ने अमल में लाई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड लेकर आरोपियों से इस सिलसिले में पूछताछ की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News