ज्वालामुखी में चिट्टे की दस्तक से हड़कंप

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 11:23 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक) : ज्वालामुखी की समीपवर्ती पंचायत बोहन भाटी में एक राह चलते युवक के पास मिले चिट्टे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जानकारों की मानें तो चिट्टे ने ज्वालामुखी क्षेत्र में दस्तक दे दी है, जिससे आने वाले समय में यह नशा धीरे-धीरे अपनी जड़ें फैलाने का प्रयास करेगा। इससे आने वाली नौजवान पीढ़ी पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो सकते हैं। सरकार व प्रशासन को चाहिए कि इस और विशेष अभियान छेड़ा जाए और क्षेत्र को नशे की गर्त में धकेलने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाए। हैरानी इस बात की है कि क्षेत्र में शराब और चरस मिलने के समाचार आये दिन सुनने को मिलते थे परंतु पहली बार क्षेत्र में एक युवा के पास से चिट्टा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है। इस युवक ने ये चिट्टा कहां से लिया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। चिट्टे के तार किन-किन लोगों के साथ जुड़े हुए है पुलिस इसका शीघ्र पता लगाएगी। डीएसपी तिलक राज ने कहा कि पुलिस गंभीरता से इस मामले को लेगी और दोषी बच नहीं पाएंगे। स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने प्रशासन को इस मामले को संजीदगी से लेकर जड़ तक जाने को कहा है ताकि इस पवित्र क्षेत्र को नशे के जाल में फंसने से बचाया जा सके। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए चाहे वो कोई भी हों धार्मिक स्थल को नशे का अड्डा नही बनने दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News