Sirmour: राजगढ़ में चिट्टे व नकदी के साथ एक दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 05:44 PM (IST)

नाहन (आशु): सिरमौर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 3 मामलों में नशे से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को नोटिस पर पाबंद किया है। पहले मामले में पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने सनौरा चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ दबोचा है। आरोपी की पहचान अंकुश निवासी गांव कडयुथ, डाकघर व तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी पिकअप में डैशबोर्ड के अंदर नशे को छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 0.96 ग्राम चिट्टा और 43,500 रुपए नकद बरामद किए गए, साथ ही पिकअप वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राजगढ़ थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरे मामले में पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशे की हालत में पकड़ा। आरोपी की पहचान आकाश निवासी नाहन के रूप में हुई है। आरोपी का यूरिन टैस्ट पॉजिटिव पाया गया, जिससे उसके मादक पदार्थ सेवन की पुष्टि हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पुलिस थाना नाहन के ही तहत एक अन्य मामले में पुलिस ने नितिन वर्मा निवासी नाहन को चिट्टे के इंजैक्शन के साथ धर-दबोचा।

आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक सिरिंज बरामद हुई, जबकि उसका यूरिन टैस्ट भी पॉजिटिव आया है। आरोपी के खिलाफ भी केस दर्ज किया कर लिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस संबंधित मामलों में आगामी जांच कर रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि नशा माफिया के खिलाफ अधिक से अधिक सूचनाएं पुलिस को उपलब्ध करवाएं, ताकि समाज को नशे की इस बुराई से मुक्त करने में पुलिस को सहयोग मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News