Bilaspur: 3.95 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 10:24 PM (IST)
भराड़ी (राकेश): पुलिस थाना भराड़ी की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लोहट गांव के पास गुप्त सूचना के दौरान एक व्यक्ति से 3.95 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम के समय पुलिस थाना भराड़ी की एक टीम नियमित गश्त पर थी और लोहट की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति के पास चिट्टा होने की सूचना पुलिस को मिली।
पुलिस द्वारा जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.95 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस थाना भराड़ी में आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और नशे के नैटवर्क से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने की है।

