Shimla: चिट्टा गतिविधियों में संलिप्त 11 पुलिसकर्मी नौकरी से बर्खास्त
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 09:37 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार ने सोमवार को चिट्टा गतिविधियों में संलिप्त 11 पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। इस कार्रवाई से सुक्खू सरकार ने स्पष्ट और कठोर संदेश दिया है कि कानून की रक्षा करने वाले पुलिस बल में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। यह कार्रवाई भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के तहत की गई है। सोमवार को शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की है। यदि पुलिसकर्मी ही चिट्टा गतिविधियों में शामिल होंगे तो इस तरह की सख्त कार्रवाई अनिवार्य है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चिट्टा तस्करी व अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चिट्टा गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने विभाग द्वारा चिट्टे के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चिट्टे की तस्करी और चिट्टा गतिविधियों में शामिल सभी कर्मचारियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसकी सूचना मुख्य सचिव को शीघ्र प्रदान की जाए।
उन्होंने कर्मचारियों द्वारा चिट्टे से कमाई गई संपत्ति की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार रामसुभग सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव सी. पाल रासु, महाधिवक्ता अनूप रतन, निदेशक ग्रामीण विकास राघव शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
आपातकालीन नंबर शुरू किया
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सांझा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 112 आपातकालीन नंबर शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों से इस संबंध में किसी भी जानकारी को सांझा करने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करने का आह्वान किया।
ये किए गए बर्खास्त
सरकार ने जिन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया है, उनमें आईआरबी बनगढ़ में तैनात इंस्पैक्टर नीरज कुमार, जिला बिलासपुर में तैनात कांस्टेबल शुभम ठाकुर, आईआरबी पंडोह में तैनात कांस्टेबल कपिल, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल शिव कुमार, जिला शिमला में तैनात कांस्टेबल लक्ष्य चौहान, विजीलैंस में तैनात कांस्टेबल/ड्राइवर विशाल ठाकुर, आईआरबी जंगलबैरी में तैनात कांस्टेबल गौरव वर्मा, आईआरबी सकोह में तैनात कांस्टेबल/ड्राइवर संदीप राणा, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल अंकुश कुमार, स्टेट सीआईडी में तैनात कांस्टेबल रजत चंदेल तथा जिला शिमला में तैनात कांस्टेबल राहुल वर्मा शामिल हैं।

