Result 2025: एसपीयू मंडी ने घोषित किया BA Final Year का परिणाम, जानें कितने फीसदी विद्यार्थी हुए पास
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 07:11 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेशभर के 5 जिलाें जिनमें मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चम्बा और लाहौल-स्पीति शामिल हैं, के सरकारी तथा निजी महाविद्यालयों के 9506 विद्यार्थियों ने अप्रैल-मई 2025 में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 8144 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है और शेष बचे हुए विद्यार्थियों को रि-अपीयर आई है।
बीए अंतिम वर्ष का कुल परीक्षा परिणाम 85.67 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सुनील वर्मा ने बताया कि छात्र सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की अधिकारिक वैबसाइट spumandiexam.in पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफैसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।