सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी इस सत्र से करवाएगा पीएचडी

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 07:34 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी (एसपीयू) इस सत्र से पीएचडी शुरू करेगा। विश्वविद्यालय कैमिस्ट्री, जूलॉजी, बोटनी, फिजिक्स, मैनेजमैंट और इतिहास विषयों पर पीएचडी शुरू करेगा। कुलपति डाॅ देव दत्त शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अभी पाठ्यक्रम और फीस में बदलाव नहीं करेगा। अभी एचपीयू शिमला के पाठ्यक्रम और फीस ही लागू रहेंगे।
PunjabKesari, vc mandi image

एसपीयू मंडी में अभी 9 विभाग चल रहे है। आने वाले दिनों में जरूरत के मुताबिक विभागों के माध्यम से नए काेर्स शुरू किए जाएंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 90 प्रतिशत सीटें भर गई हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 महीने के भीतर एसपीयू की वैबसाइट पूरी तरह कार्य करना शुरू कर देगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विभिन्न कौशल विकास आधारित कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News