Manali के इस 5 स्टार रिजॉर्ट एंड स्पा में The Great Khali के लिए बनाया Special Bed

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 08:15 PM (IST)

भुंतर (सोनू): कुल्लू के ढालपुर खेल मैदान में 11 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय एमएमए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 14 फाइटर भाग लेंगे। डब्ल्यूडब्ल्यूई विश्व विजेता द ग्रेट खली इसमें मुख्य आकर्षण रहेंगे। आयोजन समिति के चेयरमैन नकुल खुल्लर ने जानकारी दी कि मनाली स्थित 5 स्टार बड़ागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा में पिछले 20 दिनों से द ग्रेट खली के लिए स्पैशल बैड तैयार किया जा रहा था, जो मंगलवार दोपहर बनकर तैयार हुआ। आयोजन समिति के चेयरमैन नकुल खुल्लर ने कहा कि इस बैड की लंबाई व चौड़ाई 8-8 फुट है। कुल्लू-मनाली में द ग्रेट खली पहली बार आ रहे हैं। देश की शान द ग्रेट खली ने पूरे विश्व में हमारे देश का परचम लहराया है। कुल्लू-मनाली के लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्सुक हैं।

10 अप्रैल को कुल्लू पहुंचेंगे द ग्रेट खली

द ग्रेट खली 10 अप्रैल सायं कुल्लू पहुंचेंगे तथा 11 अप्रैल को सीधे ढालपुर मैदान में शिरकत करेंगे। यह प्रतियोगिता यू.एफ .एल. के तत्वावधान में दोपहर 3 से रात 10 बजे तक होगी। नकुल खुल्लर ने कहा कि इसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री शिरकत करेंगे। इसमें 10 हजार लोगों के लिए बैठने का प्रावधान किया गया है। यूएफ एल के सीएमडी मास्टर भूपेश ने कहा कि जिस तरह अभी से इस प्रतियोगिता के लिए टिकटों की मारामारी शुरू हो गई है उसके लिए भी आयोजन समिति ने पहले ही तैयारी कर रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News