Himachal: गग्गल एयरपोर्ट पर आज से उड़ानें शुरू, 5 विमानों की लैंडिंग रद्द

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:07 PM (IST)

धर्मशाला/गग्गल (प्रियंका/अनजान): भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के कारण देशभर के कई हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से उड़ानों को रद्द कर दिया गया था। हिमाचल प्रदेश स्थित गग्गल एयरपोर्ट भी इस सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बना रहा लेकिन अब हालात सामान्य होने लगे हैं और बुधवार से गग्गल हवाई अड्डे पर हवाई सेवाएं एक बार फिर बहाल हो गई हैं। बुधवार को गग्गल एयरपोर्ट पर कुल 3 विमानों की लैंडिंग हुई, इसमें दो दिल्ली से और एक शिमला से आने वाली उड़ान शामिल थी।

यह उड़ानें सुरक्षा एजैंसियों की मंजूरी और आवश्यक जांच के बाद संचालित की गईं। इसके साथ ही यात्रियों में भी उड़ानों की बहाली को लेकर राहत और संतोष देखा गया। हालांकि 5 उड़ानें रद्द भी हुई हैं। इन रद्द हुई उड़ानों में चार दिल्ली से आने-जाने वाली और एक चंडीगढ़ से जुड़ी उड़ान शामिल थी। एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि हवाई यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
एयर कनैक्टीविटी से फिर जगे आसार
पर्यटन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और होटल संचालकों ने गग्गल एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं के दोबारा आरंभ होने पर गहरी राहत व्यक्त की है। हिमाचल प्रदेश, विशेषकर कांगड़ा घाटी, लंबे समय से देश और विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। धर्मशाला, पालमपुर, मैक्लोडगंज जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के लिए गग्गल हवाई अड्डा एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार की भूमिका निभाता है। होटल एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांवा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हवाई संपर्क बाधित होने के चलते हमारे पर्यटन व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News