दुबई होकर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, सीएसए ने भरी हामी

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 12:43 PM (IST)

धर्मशाला : कोरोना वायरस के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज रद्द होने की अटकलें अब समाप्त हो गई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने टीम को वाया दुबई भारत दौरे पर भेजने की हामी भरी है। धर्मशाला में टीम का दस मार्च को पहुंचने का शेड्यूल है। 11 मार्च को अफ्रीकी टीम एचपीसीए स्टेडियम में अभ्यास करेगी। 12 को यहां डे-नाइट मुकाबला होगा। 

कोरोना वायरस के चलते इस सीरीज के रद्द होने की चर्चाओं का दौर गर्म था। एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से सीरीज रद्द न होने के निर्देश मिले हैं। इसलिए मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीएसए ने टीम को वाया दुबई होकर दिल्ली भेजने की हामी भरी है। एक दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम दिल्ली में रुकेगी। उसके अगले दिन धर्मशाला आएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News