Kangra: सेना के जवान ने घर पर उठाया ये खाैफनाक कदम! 22 दिन पहले बना था दूल्हा

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 07:22 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): जिला कांगड़ा के डाडासीबा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आते गांव उप्पर भलवाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां भारतीय सेना में कार्यरत एक 28 वर्षीय जवान ने अपने घर पर कथित तौर पर चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नीरज कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी गांव उप्पर भलवाल के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीरज कुमार की शादी अभी करीब 22 दिन पहले ही हुई थी।

बताया जा रहा है कि युवक द्वारा ऐसा कदम उठाने के बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी लेकर पहुंचे, लेकिन वहां तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। रविवार को पुलिस ने देहरा के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल जवान ने इस तरह का कदम क्याें उठाया, इसके कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

63 वर्षीय व्यक्ति ने सल्फास खाकर दी जान
एक अन्य मामले में डाडासीबा तहसील के अंतर्गत गांव जलेरा के 63 वर्षीय विपन चंद शर्मा पुत्र हरि चंद शर्मा काे जहरीला पदार्थ (सल्फास) खाने के बाद सिविल अस्पताल डाडासीबा लाया गया था, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश उपचार के दौरान रविवार को उसकी मृत्यु हो गई। डाडासीबा पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और दोनों ही घटनाओं के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डाडासीबा के डीएसपी राज कुमार ने दोनों मामलों की पुष्टि की है l


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News