भारी बारिश से सोलंगनाला-रोहतांग मार्ग क्षतिग्रस्त, खाली करवाया इलाका
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 12:44 PM (IST)
मनाली (मनमिंदर): मनाली में भारी बारिश होने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बुधवार को धुंधी के पास भारी बारिश से एक नाले में जलस्तर बढ़ने से सोलंगनाला रोहतांग टनल मार्ग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों को खाली करवाया गया है। मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने इस घटना की पुष्टि की है।
31 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश का अनुमान
सूत्रों से अनुसार मनाली साउथ पोर्टल में भी सिल्ट भर गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में 31 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। बुधवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।