भारी बारिश से सोलंगनाला-रोहतांग मार्ग क्षतिग्रस्त, खाली करवाया इलाका

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 12:44 PM (IST)

मनाली (मनमिंदर): मनाली में भारी बारिश होने से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है। बुधवार को धुंधी के पास भारी बारिश से एक नाले में जलस्तर बढ़ने से सोलंगनाला रोहतांग टनल मार्ग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसे देखते हुए आस-पास के क्षेत्रों को खाली करवाया गया है। मनाली एसडीएम एचआर बैरवा ने इस घटना की पुष्टि की है। 
PunjabKesari
PunjabKesari

31 जुलाई तक पूरे राज्य में बारिश का अनुमान
सूत्रों से अनुसार मनाली साउथ पोर्टल में भी सिल्ट भर गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में 31 जुलाई तक बारिश का अनुमान है। मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। बुधवार को भी कई क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है। 
PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News