लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता : पठानिया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 04:10 PM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो): प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग गांव देहात में जाकर आयूषमान आरोग्य शिविरों का आयोजन कर रहा है। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम इलाके रिड़कमार में आयोजित आयूषमान आरोग्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे स्थानीय विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने यह बात कही।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिड़कमार में आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में सिविल अस्पताल शाहपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर में 200 के करीब स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। केवल पठानिया ने कहा कि सांप के काटने पर एंटी वैनम इंजैक्शन पहले केवल बड़े अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध होता था। उन्होंने विधानसभा में इसके लिए आवाज उठाई कि सांप के काटने की ज्यादातार घटनाएं गांवों में होती हैं और अधिकतर मामलों में मरीज बड़े अस्पताल में पहुंचने के पहले ही दम तोड़ देता था।

पठानिया ने बताया कि उनकी पहल के बाद आज प्रदेश के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वैनम इंजैक्शन उपलब्ध है। इस दौरान एसडीएम शाहपुर करतार चंद, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, देवदत्त शर्मा, जिला परिषद सदस्य ऋतिका शर्मा, पूर्व बीडीसी अक्षय कुमार, शशि पाल शर्मा, प्रधान दरीणी राजेंद्र शर्मा, बीडीसी सदस्य सुमन, मनोज कुमार, प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार युवराज पठानिया, निदेशक कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर डॉ. विनोद शर्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कांगड़ा डॉ. संजय शर्मा, डॉ. दीप कुमार, डॉ. अखिलेश, पूर्व सीएमओ डॉ. सुशील शर्मा, विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ. नेहा रेहालिया, डॉ. सोनिका, डॉ. सुनिल, डॉ. राहुल, डॉ. अंकुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ. इशमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News