Solan: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नारेबाजी करने वाली छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 09:04 PM (IST)

सोलन (अमित): दाड़लाघाट में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान खाने को लेकर की गई नारेबाजी को लेकर पुलिस ने छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने पाया कि जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई, उसे निजी दूध समिति कामधेनु द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों को ही निमंत्रण दिया गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाली छात्राएं लाभार्थी नहीं थीं। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि जानबूझ कर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। यह कार्यक्रम लाभार्थियों के लिए था और छात्राओं को इसमें नहीं बुलाया गया था। छात्राओं का संबंध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से पाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।