एम्बुलैंस से अब सामान जब्त करेगी नगर परिषद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:16 PM (IST)

सोलन, (अमित): नगर परिषद को क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन ने एक वाहन भेंट किया है। नगर परिषद अब इस वाहन का प्रयोग अवैध तौर पर फड़ी लगाने वाले लोगों का सामान जब्त करने के लिए करेगी। नगर परिषद इस वाहन को ठीक करवाकर सैनेटरी इंस्पैक्टर को देने जा रही है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल को लांयस क्लब ने कुछ वर्ष पहले एक वाहन भेंट किया था। इस वाहन को बतौर एम्बुलैंस इस्तेमाल करने के लिए दिया गया था, लेकिन तकनीकी कारणों से यह वाहन एम्बुलैंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सका। इस कारण लंबे समय से यह वाहन अस्पताल में खड़ा था। इसके चलते अब क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन ने इस वाहन को नगर परिषद को दे दिया है। इस वाहन में सैनेटरी इंस्पैक्टर शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर अवैध तौर पर सड़क किनारे सामान लगाने वालों के सामान को जब्त करेंगे।

क्षेत्रीय अस्पताल ने दिया नप को वाहन

क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डा. महेश गुप्ता ने बताया कि लांयस क्लब ने यह वाहन अस्पताल प्रशासन को दिया था, लेकिन वाहन के टायर छोटे होने के कारण इसे एम्बुलैंस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सका, क्योंकि इससे हादसे का खतरा था। साथ ही यह वाहन बीच रास्ते में कई बार रुक भी जाता था। इसके लिए प्रयोग में न आने पर इसे नगर परिषद को दिया गया है। नगर परिषद अध्यक्ष देेवेंद्र ठाकुर ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल को संस्था ने इस वहान को डोनेट किया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन इसका कोई प्रयोग नहीं कर पाया। जिसके चलते अब उन्होंने इस वाहन को नगर परिषद को दिया है। नगर परिषद वाहन का प्रयोग अवैध तौर पर सामान लगाने वालों का सामान जब्त करने के लिए करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News