चूड़धार चोटी पर हिमपात, तेज बारिश से बिजली व दूरसंचार सेवा ठप्प

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 05:36 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): उपमंडल संगड़ाह में रविवार बाद दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से क्षेत्र के लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि हल्की ठंड भी लगनी शुरू हो गई है। वहीं चूड़धार पर्वत श्रृंखला पर एक बार फिर हल्की बर्फबारी होना भी क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलने का प्रमुख कारण रहा।
PunjabKesari, Snowfall Image

बता दें कि सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह तथा शिमला जिला के चौपाल सब डिविजन के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी पर करीब 3 दशक बाद मई माह में बर्फबारी हुई है तथा मौसम का यह 15वां हिमपात है।
PunjabKesari, Snowfall Image

रविवार दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र में एक बार फिर विद्युत व बी.एस.एन.एल. की संचार सेवा भी ठप्प रही। इस बार इलाके में सर्दियों में प्रर्याप्त हिमपात होने तथा अप्रैल व मई माह में भी बार-बार बारिश के चलते अब तक गर्मी तेज नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News