लाहौल वैली के सभी मार्ग बहाल, रोहतांग व अटल टनल की बहाली में जुटा BRO
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 11:23 PM (IST)
मनाली/शिमला (ब्यूरो/राजेश): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को मौसम साफ रहा। इसी बीच पर्यटन नगरी मनाली व शिमला में सैलानियों ने खूब मस्ती की। सोलंगनाला, नेहरूकुंड, कोठी व आसपास के इलाकों में पर्यटक बर्फ का आनंद लेते दिखे। अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद रही। शनिवार सुबह से देर रात तक रांगड़ी से लेकर सोलंगनाला तक जाम लगा रहा। उधर, मनाली-केलांग मार्ग फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल हो गया है लेकिन इस मार्ग पर स्थानीय लोगों को ही वाहनों को अनुमति दी गई। बीआरओ ने लाहौल घाटी के सभी संपर्क मार्गों को बहाल कर दिया है। अगर रविवार को मौसम साफ रहता है तो अटल टनल और रोहतांग जल्द बहाल किया जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 5 जनवरी तक बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नहीं हैं। हालांकि प्रदेश के मैदानी इलाकों में 3 जनवरी तक कोहरा गिरने की संभावना जताई है, इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने यैलो अलर्ट भी जारी किया है।
हिमाचल में नहीं टूटा ड्राई स्पैल
प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बावजूद भी प्रदेश में ड्राई स्पैल नहीं टूट पाया है। प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी तो हुई है लेकिन बर्फबारी पिछले 3 महीने से चल रहे ड्राई स्पैल को तोड़ने में नाकाफी है। निचले क्षेत्रों में बारिश ही नहीं हुई है।
कई जगह तापमान माइनस में
हिमाचल के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। इसके तहत केलांग में -6.3, कुकुमसेरी में -1.1, कल्पा में -0.5, नारकंडा में -0.3, कुफरी में 0.2, डल्हौजी में 0.7, मनाली में 1.8, शिमला में 3.5 व धर्मशाला में 6.2 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here