Himachal: पर्यटकों के लिए रोहतांग और शिंकुला दर्रा बंद, प्रशासन ने जारी की अधिसूचना
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 06:45 PM (IST)
मनाली (सोनू): अगर आप रोहतांग पास की बर्फीली वादियों का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं, तो अब आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कुदरत ने करवट ली है और सर्दियों की आहट के साथ ही रोहतांग और शिंकुला दर्रे पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब इन खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाने के लिए आपको गर्मियों तक का इंतजार करना पड़ेगा। कुल्लू और लाहौल-स्पीति प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर इन दोनों प्रमुख दर्राें को बंद करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
अब कहां तक जा सकेंगे पर्यटक?
रोहतांग दर्रा बंद होने के चलते प्रशासन ने मढ़ी स्थित अस्थाई चेक पोस्ट को अब गुलाबा शिफ्ट कर दिया है। मनाली आने वाले पर्यटक अब रोहतांग की ओर केवल 20 किलोमीटर दूर गुलाबा तक ही जा सकेंगे। हालांकि, गुलाबा तक का सफर भी पूरी तरह से मौसम के मिजाज पर निर्भर करेगा। दूसरी ओर, लाहौल-स्पीति प्रशासन ने शिंकुला दर्रे को भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। शिंकुला जाने वाले सैलानी अब दारचा से 20 किलोमीटर आगे जांस्कर समदो तक ही जा पाएंगे।
बर्फबारी हुई तो सोलंगनाला बनेगा नया ठिकाना
पर्यटकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। जैसे ही घाटी में हिमपात शुरू होगा, मनाली का प्रसिद्ध सोलंगनाला पर्यटकों के लिए मुख्य स्नो प्वाइंट बन जाएगा। जब तक पर्याप्त बर्फबारी नहीं होती, तब तक पर्यटक गुलाबा, जांस्कर समदो, कोकसर और अटल टनल के नजारों का आनंद ले सकते हैं।

