बर्फबारी के शौकीनों के लिए खुशखबरी! रोहतांग जाने के लिए हटी ये बड़ी शर्त, सिर्फ 2 जनवरी तक ही मिलेगा मौका

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 11:50 AM (IST)

हिमाचल डैस्क: मनाली की वादियों में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। अब आपको रोहतांग पास की बर्फिली चोटियों तक पहुंचने के लिए महंगी टैक्सियों या विशेष फाेर वाई फाेर (4x4) वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। कुल्लू जिला प्रशासन ने पर्यटकों को बड़ी राहत देते हुए रोहतांग जाने के लिए फाेर वाई फाेर वाहनों की अनिवार्य शर्त को हटा दिया है। अब आप अपने पर्सनल वाहन से सीधे बर्फ के बीच पहुंच सकेंगे। यह खास छूट आगामी 2 जनवरी तक जारी रहेगी।

यह फैसला पूरी सुरक्षा जांच के बाद लिया गया है। एसडीएम मनाली रमण शर्मा ने पलचान से रोहतांग तक की सड़क का बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि रास्ता अब सभी तरह की गाड़ियों के लिए सुरक्षित है। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीसी कुल्लू तोरूल एस. रवीश ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। प्रशासन का उद्देश्य है कि पर्यटक सुरक्षित रूप से मनाली की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकें।

अगर आप अपनी गाड़ी लेकर रोहतांग जाने का प्लान बना रहे हैं तो समय का खास ख्याल रखना पड़ेगा। प्रशासन ने टाइम स्लॉट तय कर दिए हैं। मढ़ी से रोहतांग की ओर जाने के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय मिलेगा। वहीं, वापसी में आपको हर हाल में दोपहर 2 बजे तक मढ़ी चेक पोस्ट क्रॉस करनी होगी। ध्यान रहे, यह अनुमति पूरी तरह से मौसम के मिजाज पर निर्भर है। अगर मौसम बिगड़ा तो सुरक्षा के लिहाज से रास्ता कभी भी बंद किया जा सकता है।

गौरतलब है कि 28 दिसम्बर तक केवल 4x4 वाहनों को ही रोहतांग और शिंकुला पास तक जाने की इजाजत थी। इस वजह से कई पर्यटक या तो बर्फ देखने से वंचित रह जाते थे या उन्हें भारी-भरकम किराया देकर विशेष गाड़ियां हायर करनी पड़ती थीं। अब इस शर्त के हटने से पर्यटकों की जेब को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपने परिवार के साथ अपने ही वाहन में सफर का आनंद ले सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News