Himachal: रोहतांग और अटल टनल सहित चोटियों पर बर्फबारी, न्यू ईयर का जश्न हुआ दोगुना, पर्यटकों के खिले चेहरे

punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 06:05 PM (IST)

मनाली (सोनू): लंबे इंतजार के बाद मौसम ने करवट ली और पर्यटकों पर मेहरबान हो गया। रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला और बारालाचा की चोटियों पर आज सुबह से ही हिमपात हो रहा है। वहीं, शाम होते-होते अटल टनल, कोकसर, सिस्सु और अंजनी महादेव जैसे पर्यटन स्थलों पर भी बर्फ के फाहे गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। नव वर्ष का जश्न मनाने मनाली पहुंचे पर्यटक इस सुहावने मौसम और आसमान से गिरती बर्फ को देखकर बेहद उत्साहित नजर आए।

रोहतांग और शिंकुला दर्रे की स्थिति
बर्फबारी के कारण आज पर्यटकों को रोहतांग और शिंकुला दर्रे तक जाने की अनुमति नहीं मिल सकी। हालांकि, रोहतांग जाने के लिए आज कुल 932 परमिट (जिनमें 167 डीजल और 225 पैट्रोल इंजन वाहन शामिल थे) बुक किए गए थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से पर्यटक मढ़ी तक ही जा सके। वहीं, शिंकुला के लिए निकले पर्यटक भी 20 किलोमीटर पहले जांस्कर समदो पर्यटन स्थल तक ही पहुंच पाए। मढ़ी के पर्यटन कारोबारी पूर्ण, सुंदर व तेंजिन ने बताया कि भले ही पर्यटक रोहतांग नहीं पहुंच पाए, लेकिन मढ़ी से गुलाबा तक उन्होंने गिरते हुए बर्फ के फाहों का जमकर आनंद लिया।

अटल टनल पर पर्यटकों का सैलाब
कोकसर और अटल टनल के आसपास पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई। कोकसर के स्थानीय पर्यटन कारोबारी रतन, दोरजे, पलजोर और टशी ने जानकारी दी कि आज 3000 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल के रास्ते लाहौल की वादियों में दाखिल हुए। पर्यटकों ने गुलाबा, मढ़ी, कोकसर, सिस्सु, धुंधी और अटल टनल के साऊथ व नाॅर्थ पोर्टल पर दिनभर बर्फ में खेलने का लुत्फ उठाया और इन खूबसूरत पलों को अपने कैमरों में कैद किया।

क्या बाेले एसडीएम मनाली
रोहतांग सहित लाहौल व कुल्लू-मनाली की सभी पहाड़ियों और ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों जैसे कोकसर, दारचा, योचे, नैनगाहर में बर्फबारी जारी है। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने कहा कि इस ताजा हिमपात ने सैलानियों की नववर्ष की खुशियों को दोगुना कर दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि भारी बर्फबारी के कारण आज रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद रहा और गुरुवार को भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से मौसम के मिजाज पर निर्भर करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News