लाहौल में गिरा हिमखंड, सड़क हुई बंद

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 01:22 PM (IST)

लाहौल : तापमान में इजाफा होते ही हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले में हिमखंड गिरने का खतरा लगातार बढ़ा हुआ है। इसी कड़ी में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के शोर में बुधवार रात को हिमखंड गिरा है। जिससे संसारी-किलाड़-तिंदी-तांदी सड़क बाधित हो गई है। हिमखंड गिरने से किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही बीआरओ आरसीसी  की टीम हिमखंड से बाधित हुई सड़क को बहाल करने में जुट गई है। दो दिन पहले भी लाहौल के उदयपुर में भी दो जगह पर हिमखंड गिरे थे। जिससे  सड़कें बाधित हो गई थीं। इन सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मौसम विभाग ने शुक्रवार तक बारिश मौसम व बर्फबारी की चेतावनी दी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने पर्यटकों व लोगों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News