Himachal: बैजनाथ में भयानक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार; 4 युवाओं की मौत, 1 गंभीर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 11:24 AM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र/विकास): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बैजनाथ के तहत उतराला-होली मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है। सोकडू के पास एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात वैगनआर कार (HP 53A -7600) उतराला-होली मार्ग से गुजर रही थी। तभी सोकडू के समीप चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा समाई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में कार सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शिवांक सूद (35) पुत्र प्रदीप सूद निवासी पपरोला, अरुण मेहरा (28) पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी पपरोला, रोहित (27) पुत्र राजकुमार, निवासी फटाहर और सुमित (24) पुत्र मोहिंदर, निवासी उतराला के रूप में की गई है। सुमित को गंभीर हालत में घटनास्थल से निकालकर आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में रमन (27) पुत्र जगजीवन निवासी उतराला गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी यादेश ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को गहरी खाई से सड़क तक पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बैजनाथ अस्पताल में रखा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। वहीं, भाजपा के प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News