Himachal: 30 जनवरी तक बंद रहेगी हमीरपुर की यह सड़क, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:07 AM (IST)

 

हमीरपुर। नादौन उपमंडल में सनाही-हरमसंदा सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 30 जनवरी तक बंद किया गया है।

इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि सनाही-हरमसंदा सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 जनवरी तक बंद की गई है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक झरेड़ी-सनाही-तेलकर भरयाल सड़क से आवाजाही कर सकते हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News