हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, मौसम के हिसाब से तय करें यात्रा (Video)

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 08:25 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): हिमाचल में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। शिमला जिला के कुफरी, फागू व मशोबरा में हल्की बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने भी आज बर्फबारी की संभावना बताई है। यदि आप हिमाचल की ओर आने का विचार कर रहे हैं तो जरूर आएं लेकिन बर्फबारी वाले क्षेत्रों में मौसम के हिसाब से यात्रा तय करें। अगर मार्ग में स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारी अलर्ट करे तों वहीं यात्रा रोक दें। ज्यादा जानकारी व सहायता के लिए 1077 पर फोन करें।

आगामी दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में परिवर्तन आया है। मंगलवार को शिमला, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति व किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में बारिश का अनुमान है। 29 जनवरी को भी प्रदेश में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। 30 जनवरी से 2 फरवरी तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में 31 जनवरी व 1 फरवरी को बर्फबारी हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News