हिमाचल में युवकों की गुंडागर्दी का Video वायरल, बस चालकों से की बदसलूकी

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 01:51 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हमीरपुर में जब पूरा शहर गहरी नींद में सोया था, तब नेशनल हाईवे-103 पर कुछ सरफिरे युवक कानून की धज्जियां उड़ा रहे थे। सलासी के पास गुरुवार तड़के करीब 4 बजे जो मंजर देखने को मिला, उसने सुरक्षा व्यवस्था और युवाओं की मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सरेआम बसें रोककर चालकों से बदसलूकी और तोड़फोड़ करने वाले इन हुड़दंगियों का अंत अस्पताल की चौखट पर हुआ।

बस चालकों से भिड़ंत और तोड़फोड़

मिली जानकारी के अनुसार, सलासी क्षेत्र में सुबह कुछ युवकों ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर लगाकर आतंक का माहौल पैदा कर दिया। उन्होंने वहां से गुजर रहे बस चालकों का रास्ता रोका और बिना किसी ठोस वजह के उनसे उलझ पड़े। गाली-गलौज से शुरू हुआ यह विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। तैश में आए युवकों ने बस के शीशे चकनाचूर कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है, जिसमें युवकों की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है।

पहले हुड़दंग, फिर भयानक हादसा

बस चालकों को निशाना बनाने के बाद भी इन युवकों का मन नहीं भरा। बताया जा रहा है कि मौके से अपनी कार में सवार होकर भागते समय इन्होंने नियंत्रण खो दिया और एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें न रोका जाता, तो यह किसी निर्दोष की जान भी ले सकते थे।

पुलिस की कार्रवाई

हमीरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और घटना की शिकायत का संज्ञान ले लिया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जांच का विषय: पुलिस इस बात की पुष्टि कर रही है कि क्या युवक नशे की हालत में थे।

कानूनी कदम: बस में तोड़फोड़ और सार्वजनिक शांति भंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News