Weather Update: हिमाचल में 6 जनवरी काे फिर करवट लेगा मौसम, बर्फबारी-बारिश के आसार
punjabkesari.in Friday, Jan 02, 2026 - 07:10 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य में एक बार फिर 6 जनवरी को मौसम करवट बदलेगा, जिसके चलते उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। हालांकि गुरुवार शाम व रात्रि को राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हुई ताजा बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश के बाद प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ गई है। बीते 24 घंटों में बर्फबारी के कारण प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान करीब 1 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई है।
लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -6.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज
लाहौल-स्पीति जिले का ताबो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 6.8 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसी जिला के कुकुमसेरी में पारा माइनस 6.2 डिग्री रहा। किन्नौर के कल्पा में माइनस 3 डिग्री, जबकि शिमला जिला के नारकंडा में माइनस 1 डिग्री और कुफरी में माइनस 0.1 डिग्री सैल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 5 जनवरी तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान निचले और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 जनवरी को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि 7 और 8 जनवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना है। शुक्रवार को सुंदरनगर में कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 70 मीटर, पांवटा साहिब में 200 मीटर और मंडी में 800 मीटर रिकॉर्ड की गई है।

