Himachal: चम्बा के पांगी में बदला मौसम का मिजाज, किलाड़ में 3 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Jan 04, 2026 - 07:14 PM (IST)

पांगी/चम्बा (वीरू): चम्बा जिले के दुर्गम जनजातीय क्षेत्र पांगी में रविवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके चलते पूरी घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। मुख्यालय किलाड़ में करीब 3 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि चसक, सुराल, हिलूटवान, परमार भटौरी और हुडान जैसे ऊपरी गांवों में 5 से 6 इंच तक हिमपात हुआ है। लगातार हो रही बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है, जिससे कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।

परिवहन सेवाओं पर असर, एचआरटीसी की बसें वापस बुलाईं
बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ने और खतरे को देखते हुए परिवहन सेवाओं पर बुरा असर पड़ा है। एचआरटीसी प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांगी मुख्यालय किलाड़ से विभिन्न रूटों पर रवाना हुई बसों को बीच रास्ते से ही वापस बुला लिया। डिपो प्रभारी के आदेश के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया, जिसके चलते कुछ रूटों के यात्रियों को पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा।

संवेदनशील क्षेत्रों और नदी-नालों के करीब न जाएं लाेग: एसडीएम 
मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी की है। एसडीएम पांगी अमनदीप ने पुष्टि की है कि घाटी के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उन्होंने आम जनता को सतर्क करते हुए संवेदनशील क्षेत्रों और नदी-नालों के करीब न जाने की सख्त हिदायत दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News