अटल टनल के पास आया बर्फीला तूफान, अब ऐसा रहेगा मौसम
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 11:39 AM (IST)
शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। प्रदेश में चल रही शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई और कई इलाकों में तापमान माइनस से नीचे चला गया है। वीरवार को लाहौल स्पीति में बर्फीला तूफान भी आया। अटल टनल के नोर्थ पोर्टल में बर्फीले तूफान के कारण कई गाड़िया फंस गई, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने निकाला। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। बात करें प्रदेश के आगामी दिनों के मौसम की तो मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मध्य पर्वतीय क्षेत्र शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय क्षेत्र किन्नौर व लाहौल स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दूसरी ओर मैदानी इलाके ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रह सकता है। इसके साथ ही 18 से 20 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रह सकती है।
वीरवार को लाहौल स्पीति में ब्लैक आइसिंग के साथ आया बर्फीला तूफान में 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फानी हवाएं चल रही थी। यह बर्फीला तूफान अटल टनल से गुजरने वाले वाहनों के लिए परेशानी का सबब बन गया था। लाहौल पुलिस की मदद से सभी पर्यटक वाहनों को सुरक्षित निकाल कर मनाली भेजा गया। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि दोपहर बाद अटल टनल होकर गुजरने वाले वाहनों को नार्थ पोर्टल के समीप बर्फीले तूफान के कारण कई वाहन चलते हुए हिलने लगे थे और दृश्यता भी काफी कम हो गई थी। पुलिस जवानों ने जान जोखिम में डालकर सभी सैलानियों को सुरक्षित अटल टनल पार कर मनाली तक रवाना किया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। शिमला समेत प्रदेश के आठ शहरों का न्यूनतम पारा माइनस में पहुंच गया है। प्रदेश में बुधवार की रात सीजन की सबसे ठंडी रात रही। कई क्षेत्रों में पीने के पानी के पाइप भी जम गए हैं। प्रदेश में गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 20.0, बिलासपुर में 19.0, कांगड़ा में 16.6, हमीरपुर में 16.3, नाहन में 16.0, सुंदरनगर में 15.8, भुंतर में 15.9, चंबा में 13.9, धर्मशाला में 11.9, शिमला में 10.5, कल्पा में 7.0, केलांग में 2.1 और डलहौजी में 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ।