Hamirpur: अटल जयंती की पूर्व संध्या पर धूमल ने कार्यकर्ताओं संग चलाया स्वच्छता अभियान, दिया ये खास संदेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:13 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने बुधवार को जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ समीरपुर पंचायत में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छता अभियान का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह अभियान भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर तथा उनके जन्म शताब्दी स्मृति वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक विचार, एक युग और राष्ट्रसेवा की जीवंत मिसाल थे। उन्हाेंने कहा कि वाजपेयी का संपूर्ण जीवन देश, लोकतंत्र और सुशासन को समर्पित रहा। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई और स्वर्णिम चतुर्भुज जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के माध्यम से देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया। प्रो. धूमल ने कहा कि वाजपेयी सदैव मूल्यों की राजनीति, संवाद और राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते थे, और कठिन परिस्थितियों में उनका नेतृत्व आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

प्रो. धूमल ने कहा कि स्वच्छता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अटल बिहारी वाजपेयी की सोच को आत्मसात करते हुए इस प्रकार के स्वच्छता अभियानों का आयोजन करना उनके आदर्शों को सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वाजपेयी के विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कल्याण के लिए समर्पित भाव से कार्य करें। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, जिसे अटल स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है, उसका आयोजन 25 दिसम्बर को समीरपुर में भाजपा भोरंज मंडल द्वारा किया जाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News