ब‍िल‍िंग में स‍िंगापुर के फ्री फ्लायर पायलट की मौत, ब‍िग फेस में म‍िला शव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 04:56 PM (IST)

पपरोला, (गौरव) : बीड बिलिंग से सोमवार देर सायं उड़ान भरने वाले सिंगापुर के विदेशी फ्री फ्लायर पायलट की धौलाधार की पहाड़ियों  के समीप बंदला में क्रैश लैडिंग के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान  53 वर्षीय एनजी कोक चूंग के रूप में हुई है। जिसे आज रेस्कयू  टीम द्वारा हेलीकॉप्टर के द्वारा पहाड़ियों से शव को वापस लाया गया है। जानकारी मुताबिक स्पेनिस पायलट जोस लुइस को तलाश करने दौरान टीम को इस पायलट के बिग फेस में क्रैश होने की सूचना मिली। बताया गया है कि उक्त पायलट सिंगापुर आर्मी में कमांडों के पद पर भी कार्यरत रहा था। इसके अलावा कल देर सायं रशियन पायलट को भी रेस्कयू टीम द्वारा जालसू से रेस्कयू किया गया है। वहीं प्रतियोगिता के शुरू होने से पहले कई फ्री फ्लायर हादसे का शिकार हो रहे हैं व अभी तक बड़ा भंगाल व थमसर की पहाड़ियों के बीच फंसे पायलट जोस लुइस को वापस बीड़ नहीं ला पाया गया है। जानकारी मिली की आज सुबह हैलीकॉप्टर से उसे वापस लाने की कोशिश की गई, लेकिन खराब मौसम के चलते उसे रेस्कयू नहीं किया जा सका है। बैजनाथ के एसडीएम विकास शुक्ला ने बताया कि स्पेनिस पायलट जोस लुइस को वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं। बताया कि कल पैरा मोटर पायलट द्वारा पायलट को जरूरी खानपान, गर्म जैकिट व दवाईयां ड्रॉप करवाई गई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News