श्रावण अष्टमी : चन्द्रघण्टा के रुप में ज्वाला मां के पूजन साथ-साथ भक्तों ने लिया मौसम का आनंद(Video)

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 02:33 PM (IST)

ज्वालामुखी(पंकज शर्मा):विश्व विख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज तीसरे दिन ज्वाला मां का पूजन किया गया। ज्वाला देवी का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है। यह वे जगह है जहा माता सती के अंग गिरे थे।
PunjabKesari

शास्त्रों के अनुसार ज्वाला देवी में सती की जिह्वा (जीभ) गिरी थी। मान्यता है कि सभी शक्तिपीठों में देवी भगवान् शिव के साथ हमेशा निवास करती हैं। शक्तिपीठ में माता की आराधना करने से माता जल्दी प्रसन्न होती है। ज्वालामुखी मंदिर को ज्योता वाली का मंदिर और नगरकोट भी कहा जाता है। मंदिर की चोटी पर सोने की परत चढी हुई है।
PunjabKesari


आज श्रावण अष्टमी के तीसरे नवरात्रे को भी श्रद्धालुयों ने ज्वाला मां की ज्योतियों के दर्शन किए और मां का आशिर्वाद प्राप्त किया पर बारिश के मौसम के कारण श्रद्धालुओं की कमी नजर आयी। पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया की ज्वालामुखी मंदिर में तीसरे दिन चन्द्रघण्टा के रुप में ज्वाला मां का पूजन किया जाता है।
PunjabKesari
बाहर से आए श्रद्धालुयों की बात करे तो उन्होंने मां का आशिर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ मौसम का भी आनंद लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News